मानसिक तनाव से परेशान युवक ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या…!

प्रतिनिधी – सोहन सिंह रावणा
तखतगढ: राजस्थान

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा मृग दर्ज कर जांच शुरू
तखतगढ़, 12 जुलाई – शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे तखतगढ़ तालाब में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
घटना की जानकारी पर थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, रामसिंह काबावत, सफाई निरीक्षक मुकेश माली व अन्य नगरपालिका कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर तखतगढ़ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान महावीर बस्ती निवासी रामाराम गोद पुत्र मानाराम मेघवाल के रूप में की गई।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक के भाई सांकलाराम मेघवाल ने बताया कि रामाराम की पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जो विचाराधीन है। इस कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था और इसी वजह से उसने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 से अब तक तखतगढ़ तालाब में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।