वसंत नगरी मैदान मे करंट लगनेसे युवा की मौत फिर न्याय के लिए हुआ आंदोलन –

प्रतिनिधि -मांगीलाल सुथार
नालासोपारा ;
तारीख 17- 3-.2024 शाम 8:00 बजे वसंत नगरी ग्राउंड हर्ष सेन की करंट लगने से अकाल मौत हो गई थी हर्ष सेन को न्याय मिले और उचित मुआवजा मिले और गुनहगारों को सजा मिले इसके लिए 23.3.2024 शाम 4:00 बजे रास्ता रुको आंदोलन किया गया!
इस आंदोलन में राजस्थानी प्रवासी 36कोम परिवर्तन सेवा संस्था वसई तालुका वह वसई आमदार स्नेहा दुबे पंडित, एवरसाइन फेरडल अशोसिशन, वसंत नगरी नागरिकों ने हिस्सा लिया !
इस तरह समाज के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो सभी समाज को एक साथ आकर के आवाज उठाने की मांग हुई
जिससे वो पीड़ित परिवार को न्याय और इंसाफ मिले, और ऐसे जीतने भी मैदान है जिसके लिए आरक्षित है वहां वही कार्य होना चाइये ताकि ऐसे हादसे होने से बचे!
राजस्थानी प्रवासी 36कोम परिवर्तन सेवा संस्था वसई तालुका
अध्यक्ष जयेश धर्माजी माली भी मौजूद रहे!