तपोभूमि आलावा शंखेश्वर महादेव मंदिर में चातुर्मास मांडवला मठ के मठाधीश लाल भारती महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

0
Spread the love

प्रतिनिधि : सोहन सिंह रावणा

राजस्थान ; तखतगढ

तखतगढ़ आलावा — तपोभूमि आलावा स्थित शंखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज मांडवला मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 लाल भारती महाराज का चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस शुभ अवसर पर नगर की बहन-बेटियों और भाईयों ने ढोल-ताशों एवं डीजे की धुनों पर नाचते हुए उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से मठाधीश श्री का जोरदार अभिनंदन किया। मांडवला मठ से पधारे लाल भारती महाराज के साथ गुड़ा बालोतान मठ के पूनम भारती महाराज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डोडियाली के राव सा भंवरसिंह, आलावा ग्राम पंचायत, स्थानीय ग्रामीणजन तथा आस-पास के गांवों सेदरिया, पावटा, पचावना, रोवड़ा, रासियावास सहित आलावा ग्रामवासी एवं समस्त युवा शक्ति व आसपास के सभी क्षेत्र से भक्तगण मौजूद रहे, जिसमे युवा कमेटी का बहुत सहयोग रहा व्यवस्था देखने हेतु अनेक क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

चातुर्मास प्रवास को लेकर क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना हुआ है, और आगामी दिनों में सत्संग, प्रवचन, भजन एवं अन्य आध्यात्मिक आयोजन आयोजित किए जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट