राजस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालयमे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

प्रतिनिधि : मदन लाल
पाली / सुमेरपुर
शिक्षा संघ नवाचार के अंतर्गतआज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलीवाड़ा में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 232 विद्यार्थी एवं ग्राम वासियों ने भाग लिया जिसमें .योग शिक्षक मदन सुथार एवं योग प्रशिक्षक दिव्य प्रताप सिंह एवं .सुश्री सं .गीता कुमारी ने बेहतर ढंग से सूर्य नमस्कार के सभी चरणों को समझा कर सूर्यनमस्कार करवाया एवं स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल जी परिहार ने सूर्य नमस्कार को नियमित रूप से अभ्यास करने पर बल दिया गया एवं इससे शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे में जानकारी दी





