डिजिटल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा …

0
WhatsApp Image 2025-02-11 at 10.14.40 AM (1)
Spread the love

प्रतिनिधी-अरविंद पांडे

उत्तरप्रदेश- प्रतापगढ :- प्रतापगढ़ पुलिस का चौकाने वाला खुलासा डिजिटल मर्डर के आरोपियों को कानपुर से धर दबोचा ये अपराधी लोगों को क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर फर्जी ऑडियो वीडियो वायरल करने से संबंधित फोन करके धमकाना उन्हें फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देना उसके नाम पर उनसे पैसा वसूलना उनका मुख्य काम था उन्हीं लोगों के द्वारा ज्ञानदास निवासी सुवंसा बाजार थाना फतनपुर को क्राइम ब्रांच लखनऊ के टीम बनकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसा वसूला गया पैसा खत्म होने पर गहने गिरवी रख कर पैसे दिए उसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो परेशान होकर ज्ञानदास ने आत्महत्या कर लिया जिसके क्रम में मृतक के भाई प्रेमदास ने थाना फतनपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह थानाध्यक्ष फ़तनपुर एसओजी प्रभारी सुनील यादव और उनकी पूरी टीम के द्वारा लगातार अपराधियों को ट्रेस करते हुए कानपुर के सचेंडी थाने से तीन अभियुक्तों रोहित प्रजापति अमित सिंह चौहान वीर प्रताप सिंह और एक बाल अपचारी को कानपुर नगर से दबोच लिया गया उनके पास से ₹16000 नगद 9 अदद मोबाइल फोन 3 सिम कार्ड दो पुलिस का फर्जी आई कार्ड एक दारोगा की टोपी समेत कई सामान बरामद किए गए ! सूत्रों के अनुसार पूरा गांव ही साइबर फ्रॉड से जुड़ा हुआ है !

ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट