राजस्थानमे पाली जिला मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन..

प्रतिनिधी-घैवरचंद औदिचय
पाली :- आज दिनांक 23.2.2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन जिला पाली संभाग बेड़ा द्वारा गांव भाटूंद में निकाला गया। जिसमें पूरे संभाग के आसपास से आए हुए से से को एवं पूरे गांव के समस्त स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में मां भारती की सेवार्थ एवं हिंदू एकता का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे ।


यह पथ संचलन वाराही माता मंदिर से होते हुए पूरे गांव में हर गली मोहल्ले से गुजरते हुए माध्यमिक स्कूल भाटूंद में समापन हुआ तथा बौद्धिक प्रवचन का ग्रामीण एवं स्वयंसेवकों द्वारा लाभ लिया गया ।उसमें बाहर से आए हुए बड़े अधिकारियों द्वारा इन्हें संबोधित किया गया ।और समापन के बाद नाश्ता पानी एवं चाय के साथ पूर्ण समापन हुआ। वंदे मातरम्। जय मां भारती। जय सनातन धर्म ।हिंदू एकता जिंदाबाद।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com