नामदेव प्रीमियम लीग पुणे-2 का क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न , समाज की 10 टीम ने लिया भाग..!

0
Spread the love

उपसंपादक- विजय परमार

पुणे :

नामदेव प्रिमियम लिग पुणे 2 क्रिकेट टूर्नामेंट में
विठ्ठल वारियर्स विजेता
एवं नारायणी सेना उप विजेता रही..
. Group A

  1. – नामदेव वॉरियर्स (Namdev Warriors)
  2. – सुंधा वारियर्स (Sundha Warriors)
  3. – विट्ठल इलेवन (Vitthal Eleven)
  4. – दक्ष राइजिंग स्टार (Daksh Rising Star)
  5. – विट्ठल वॉरियर्स (Vitthal Warriors)
    Group B
  6. नारायणी सेना (Narayani Sena)
  7. आशापुरा वॉरियर्स (Aashapura Warriors)
  8. चित्तौड़ वॉरियर्स (Chittorh Warriors)
  9. नेहा वॉरियर्स (Neha Warriors)
  10. यंग स्टार क्रिकेट क्लब (Young Star Cricket Club)
    विजेता टीम और उप विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं 🎉
    सभी टीम के खिलाड़ियों ने पुरे टूर्नामेंट खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
    आयोजन करने वाले सभी मेंबर्स का हार्दिक अभिवादन बढ़िया टूर्नामेंट का आयोजन ओर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ओर ऐसे ही आयोजन करे आने वाले सालों में🙏
    एनपीएल 2 की वजह से सामाजिक परिचय बढ़ा-
    दिनांक 30 मार्च 2025 को हर वर्ष की भांति इस बार भी पुणे की धरती पर एनपीएल का आगाज हुआ,इस क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की 10 टीमो ने भाग लिया।
    नामदेव प्रीमियर लीग पुणे 2 क्रिकेट ट्रॉफी के आयोजनकर्ता: मोंटू परमार, पंकज राठौड़, कमलेश चौहान, प्रवीण परारिया, प्रकाश परारिया, भावेश चौहान को सफल बनाने में योगदान रहा साथ ही
    🏆खिलाडीयो के लिए जर्सी के लाभार्थी –
    परम स्टील सेंटर, वारजे
    🏆भोजन के लाभार्थी –
    श्रीमान रमेशजी विसाजी चौहान
    🏆ग्राउंड के लाभार्थी –
    श्री नामदेव छीपा समाज, पुणे
    🏆ट्राफी और मेडल के लाभार्थी –
    श्रीमान जयंतीलालजी भबुताजी चौहान
    🏆चाय नाश्ता के लाभार्थी –
    श्रीमान इंद्रमलजी धर्माजी चौहान
    🏆 फ्लेक्स बोर्ड के लाभार्थी –
    श्रीमान महेंद्रजी धर्माजी परमार
    🏆सम्मान सत्कार के लाभार्थी –
    श्रीमान नारायणजी वरदाजी परारिया
    🏆8. फल और साफ्ट ड्रींक के लाभार्थी
    श्रीमान सुजीतजी भंवरलालजी परारिया
    🏆9. जल एवं साउंड व्यवस्था
    श्रीमान जगदीशजी थानमलजी गेहलोत
    🏆 मेडिकल कीट व्यवस्था –
    श्रीमान मुकेशजी नारायणलालजी परारिया
    🏆 नेपकीन व्यवस्था
    श्रीमान रमेशजी धर्माजी चौहान
    समाज के भामाशाह बन्धुओ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ उन सभी समाज बन्धुओ का आभार प्रकट करते हे।
    सामाजिक एकता ही उद्देश्य था,ओर खेल की वजह से सामाजिक दूरियां कम होकर सब करीब आये,आपस मे परिचय बढा जिसकी वजह से सामाजिक एकता और मजबूत हुई समाज के समाज सेवी भामाशाहो ने तन मन धन से सहयोग कर इस टूर्नामेंट को सफल करने मे युवा शक्ति को हर तरह से मदद की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट