श्री नामदेव विट्ठल युवा मंडल पालघर की मासिक बैठक सम्पन..

रिपोर्टर- मांगीलाल सुथार
नालासोपारा :श्री नामदेव विट्ठल युवा मंडल की बैठक सम्पन हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। मंडल राजिस्ट्रेशन, एवम समाज बंधुओ को भूखंड की जानकारी देना और उस पर निर्णय कर कार्य को आगे बढ़ना। और समाज की बकाया राशी पर भी समाज बंधुओ को आगे आकर साथ व सहयोग की अपील प्रवीण भाटी विरार ने की और बैठक मे सतीश परमार, विजय परमार, रमेश परिहार, कमलेश सोलंकी, मनीष चौहान, राजेश, मौजूद रहे और भामाशाह बने प्रवीण भाटी को समाज बंधुओ और कार्यकर्ता द्वारा माला पहना कर समानित किया।