कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल गहलोत का विधायक कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत।

प्रतिनिधि – गोपाल अग्रवाल
राजस्थान :- चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत का शुक्रवार को नीमच-चित्तौड़ बाईपास पर एक रिसोर्ट पर पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।


मध्यप्रदेश से मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी के दर्शनार्थ जाने के दौरान मार्ग में होटल एवं रिसोर्ट दी रोज़ पर विधायक कृपलानी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने महामहिम राज्यपाल गहलोत का गुलदस्ता भेंट कर एवं उपरना व मेवाड़ी पगड़ी धारण करवा कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत एवं पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक श्रीचंद कृपलानी एक साथ सांसद रहे हैं, इसी आत्मीयता के कारण आज कृपलानी के आग्रह पर राज्यपाल गहलोत ने निम्बाहेड़ा अल्प प्रवास के दौरान आतिथ्य स्वीकार कर पुराने संस्मरण याद कर कई मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगरअध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व नगर महामंत्री वीरेश चपलोत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक गजेंद्र नवलखा, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, नीलेश खेरोदिया, सतीश बाबेल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव, पार्षद अविनाश गोठवाल, सरपंच राजेश धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि अम्बालाल मीणा, सत्यप्रकाश मेनारिया, अनिल आंजना, दीपक साहू, सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट कर उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com