क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की टीम पहुची जम्मू कश्मीर ..

0
WhatsApp Image 2025-06-12 at 7.05.06 AM (3)
Spread the love

उपसंपादक – विजय परमार

जम्मू काश्मीर

ए एम पांडेय जी के नेतृत्व में दिल्ली से एक 4 सदस्यों की टिम 7 दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर 4 जून 2025 को जम्मू कश्मीर के सहायक कार्यकर्ताओ के साथ एक दल के रूप में पहलगाम कश्मीर पहुंचे ।
2)पहलगाम में पहुंच कर ध्वजारोहण किया गया।
एवं कायरता पूर्वक पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा मारे गए निर्दोष भारतीयों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और वहा से एक कड़ा संदेश पाकिस्तान के लिए ।। पाकिस्तान तुम सुधार जाओ नहीं तो बिखर जाओगे !!
3) पहलगाम में स्थानीय व सैलानी लोगों से चर्चाओ के दौरान पता चला कि सरकार के कुशल नेतृत्व में प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
4) पहलगाम के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि कश्मीर में आतंकवाद का मुख्य कारण तब्लीकी जमात ही हैं क्यों कि यह लोग देश के खिलाफ माहौल बनाते है और लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करते है । इस बात की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए गांवों में संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भी की गई है।

5) जिला रियासी के कटरा में पहुंचने पर स्थानीय लोगों से चर्चाओं के दौरान पता चला कि सरकार के कुशल नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए आतंक मुक्त जम्मू कश्मीर चाहते हैं ।

6 ) जम्मू के कठुआ,हीरा नगर अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पहुंचने पर चर्चाओं के दौरान बोबिआ,हरिपुर, बालासा वालाखु जैसे 17 गांवों के अधिकतर लोगों से पता चला है कि तब्लीकी जमात के द्वारा अवैद्य तरीके से रोहिंग्या मुसलमानो को नदी,नहर, तालाबों पर बसाया जा रहा है और इनके द्वारा आतंकवाद को पाला-पोसा जा रहा है।

7) सुचेतगढ़ अंतराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच कर BSF के कुछ उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में परेड के उपरांत मौजूद सभी महिलाओं/पुरुष जवानों को शॉल देकर सम्मानित किया एवं शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि अर्पित किए व जवानों के याद में वृक्षारोपण किया एवं वितरण किए।
8) जम्मू के परगवाल पहुंचने पर परगवाल अंतरास्ट्रीय सीमा से सटे हुए कई गांवों में चर्चाओं में लगभग सभी लोगों ने बताया कि सरकार के कुशल नेतृत्व में प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है और आपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए आतंक मुक्त जम्मू कश्मीर की मांग को टिम द्वारा सरकार तक पहुंचाने की आग्रह किया।
9) सभी जगह से एक बात सामने आया की जहां-जहां पर गैर हिन्दू हैं वहां वहां पर नुक्सान से ज्यादा मुआवजा लोगों को मिला है और जहां जहां पर हिंदू है वहां-वहा पर नुक्सान से आधा भी नहीं मिला है मुआवजा

।। उपरोक्त सभी लोगों की कुछ मांगे ।।

1 ) बंकरों में लाइट बिजली या किसी रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए कारण अंधेरे में दम घुटता है
2 ) पानी की व्यवस्था होनी चाहिए
3)शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए
4 ) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास के साथ बंकर बनाने का भी सहयोग मिलना चाहिए क्योंकि जिसके पास आवास बनाने के लिए रुपए नहीं है वह लोग बंकर कैसे बना सकते है ।
5) अंतरास्ट्रीय सीमा पर गोली- बारी होने पर गांव के लोग बंकर में चले जाते हैं लेकिन जिसके पास पशु हैं वह सभी लोग नहीं जा पाते हैं क्यों कि पशु को चारा पानी देने के लिए एक दो लोगों को बाहर रहना पड़ता है जिससे पशुओं के साथ-साथ कई बार सीमा पार से होनेवाली गोलीबारी से असमय मौत हो जाती है ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए पशुओं के लिए भी एक बंकर बनाना चाहिए।
5 ) जम्मू के कठुआ हीरा नगर तहसील के बोबिया सहित 17 गांवों की लगभग 6300 कनाल जमीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा सटे हुए है जो वर्ष 2000 तक जोताई- बोआई होता था लेकिन उनके बाद BSF ने खेती करने से मना कर दिया 6300 कनाल जमीन किसानों को वापस हो या उचित दर से मुआवजा मिल जाए क्यों कि जिसकी जिसकी जमीन है उन सभी किसानो की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है ।
6) 2020-2021 में जिला कठुआ तहसील हीरा नगर के बोबिया गांव के किसानों की 357 कनाल जमीन BSF ने लेलिया है और मुआवजा भी देने की बात हुई लेकिन अभी तक नही मिला आज-कल करते-करते 5 वर्ष हो गए हैं।

7) पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी वाजपाई जी सरकार में अंतरास्ट्रीय सीमा से सटे हुए हर गांवों के बच्चों को पुलिस भर्ती में लिया जाता था लेकिन सरकार खत्म होते ही सब खात्म हो गया ऐसा नियम फिर से लागू हो तो सीमा से सटे गांवों की स्थिति में सुधार हो सकता है ।
8) महत्वपूर्ण अंतरास्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में जो भी सुविधाएं सरकार द्वारा दिया जाता है वह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचता है कारण की जीरो लाइन से सुविधाओं का वितरण नहीं होता है।शहर के तरफ से किया जाता है जबतक जीरो बॉडर लाइन पर सुविधाए पहुंचती है तब तक खत्म हो जाती है।
सरकार द्वारा हर जीरो बॉडर लाइन से चालू होना चाहिए ताकि हर जरूरतमंदों की मिल सके

दिल्ली से आए हुए चार सदस्यों की कमेटी
1) श्री पुष्पराज तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
2) श्री ए एम पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
3) श्री अरुण बंसल राष्ट्रीय मंत्री
4 ) श्री अजय मिश्रा सदस्य
जम्मू कश्मीर प्रदेश की टीम
1) श्री गुंजन शर्मा प्रान्त अध्यक्ष
2) श्री सुभाष चंद्र सदस्य सहित 11 लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट