राजस्थान पाली मे क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक हुई संम्पन…

प्रतिनिधि – मोहम्मद सैफुरेहमान
राजस्थान/ पाली :- सि आई बी वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृत्व में बैठक रखी गयी जिसमे सभी पदाधिकारियों को उद्देश्य अनुसार काम की परिभाषा कसम करने का तरीका ओर एक दुसरे के सम्पर्क में रहकर समाज सेवा ,पुलिस सहयोग महिला सुरक्षा पर चर्चा हुई ।


पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल बढाना ।
त्योहार पर मिलजुल कर रहना ।
ओर कोई भी क्राइम न हो उसके लिए जनता को जागरूक करना।
इसी बीच मनीषा राखेचा ने रक्षा वैष्णव और भीमाराम सी आई बी पदाधिकारी मनोनीत किया को और सी आई बी समान्नित पत्र देकर सम्मानित किया !
इस बैठक में पाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफुरेहमान व मीडिया रिपोर्टर शमीम बानो, भीमाराम ,रक्षा जी वैष्णव व बाली तहसील लुणावा से चंपालाल की उपस्तिथि रही ।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com