मोहर्रम को लेकर पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक

प्रतिनिधि ; सोहनसिंह रावणा तखतगढ़
राजस्थान

तखतगढ़- नगर में मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम पर्व को लेकर नाईब तहसीलदार वह कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रतीक शर्मा तखतगढ़ पुलिस थाना परिसर में थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य के नेतृत्व में सीएलजी सदस्यों की बैठक रखी गई जिसमें मुस्लिम समाज के कमेटी के सदर दीन मोहम्मद वह लाइसेंस धारक ताज मोहम्मद फते मोम्मद से ताजिया को लेकर थाना अधिकारी महोदय को रूट की जानकारी दी उसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शांति पूर्ण ढंग से ताजिया निकालने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य तखतगढ़ व्यापार संघ अध्यक्ष मनरुप सुथार, दीन मोहम्मद, कालू खांन, रमजान रंगरेज, फूलचंद लखारा, रामसिंह कांबावत समस्त पुलिस थाना स्टाफ एवं सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।