तखतगढ़ में बेसहारा पशुओं के खिलाफ अभियान शुरू, गोशाला भेजे जा रहे मवेशी

प्रतिनिधि : सोहन सिंह रावणा
राजस्थान :

तखतगढ़ -कस्बे में एसडीएम के निर्देशन पर नगर पालिका द्वारा बाजारों व गलियों में घूम रहे बेसहारा गायों और नंदियों को पकड़कर गोशाला में भेजने का अभियान शुरू किया गया है। ईओ मगराज चौधरी के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक मुकेश माली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है जो रात्रिकालीन समय में यह अभियान चलाएगी।
इस अभियान में जमादार अमृतलाल वाल्मीकि, जमादार धीरज कुमार, संजय कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य पालिका कार्मिक भी शामिल हैं नगर पालिका ने पशु मालिकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है। ईओ चौधरी ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को खुला न छोड़े। यदि खुले पशु पकड़े गए तो संबंधित पशु मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।