बाइक सवार फिल्मी स्टाइल में कूद कर अपनी जान बचाई एक बड़ा हादसा होते टला

0
Spread the love

प्रतिनिधि : सोहनसिंह रावणा
राजस्थान


4 जुलाई तखतगढ़ नगर के मुख्य चौराहे से लेकर मेन रोड होते हुए नेहरु रोड तक निर्माणाधीन बरसाती नाला के लिए जगह जगह रास्ते डाइवर्ट के लिए डाले गए मिट्टी के ढेरअब विकास राहगीरों के लिए आफत आफत बन चुके हैं। जगह जगह डाले गए मिट्टी के ढेर के आगे सुरक्षा के लिए बिना कोई इंतजाम पर सवाल खड़े हो रहै है कि उक्त मिट्टी के ढेर के आगे ठेकेदारों द्वारा ना कोई रिप्लेकटर लगा रखे ना ही कोई चेतावनी बोर्ड होने से गुरुवार की रात्रि को राह गुजरते एक बाइक सवार फिल्मी स्टाइल में मिट्टी के ढेर पर चढ़कर गिरने से आहोर के मालपुरा निवासी नारायण लाल पुत्र खेताराम मीणा के बाया हाथ फैक्चर होने से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड जमा हो गई सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा गाए को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि घटना के दौरान मौजूद भीड़ में लोगों ने ठेकेदार की लापरवाही के कारण सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहां की नाला निर्माण के दौरान जीवन धारा हॉस्पिटल के सामने सर्किल पर एक साइड में मिट्टी का ढेर लगा कर रास्ता डाइवर्ट तो कर लिया लेकिन डाइवोर्स स्थान पर ना कोई रिप्लेकटर लगाए ना ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा रखे। एसे मे यह विकास आमजन के लिए आफत बनते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट