नगर पालिका निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला मे अखिल भारतीय विराट कवि संमेलन का आयोजन…

प्रतिनिधि — गोपाल अग्रवाल
निम्बाहेडा/चितौड़गढ़ :- राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 नगर पालिका निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला के अंतर्गत मीरा रंगमंच पर आज 9 अक्टूबर बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आज दोपहर में मीरा रंगमंच पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

मीरा रंगमंच आयोजन समिति के युवा सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि वंडर सीमेंट के द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में विनीत चौहान ‘ओज़’ (अलवर), शशिकांत यादव (देवास), पं. सुशील व्यास (राजसमन्द), दिनेश बावरा (मुम्बई) कीर्ति काले (दिल्ली), जानी बैरागी (धार), कविता तिवारी मनिका दुबे (जबलपुर), मुन्ना बैटरी (मन्दसौर), हेमन्त पाण्डे (कानपुर), मारूतिनंदन (हाड़ोती), सूत्रधार : विनोद सोनी, निम्बाहेड़ा को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने नगर एवं क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेला आयोजन का आनंद लेने एवं मीरा रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने का आव्हान किया।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com