आहोर: एक वर्ष पुरानी पेट्रोल पंप चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: सोहन सिंह रावणा,
राजस्थान


आहोर– उमेदपुर पुलिस चौकी प्रभारी दीप सिंह डूडसी सहायक उप निरीक्षक कांस्टेबल महेश कुमार एवं पुखराज की संयुक्त कार्यवाही से एक वर्ष पूर्व नेशनल हाईवे नंबर 325 पर शरद हरियाली के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर हुई चोरी का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है।
पुलिस टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्य करते हुए इस प्रकरण में वांछित आरोपी हेमाराम जाट निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी है ।