पुलिस चौकी उमेदपुर में “हरियाला राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजस्थान : तखतगढ
प्रतिनिधि : सोहन सिंह रावणा



तखतगढ़ -आहोर हल्के उम्मेदपुर चौकी कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, जालौर ज्ञान चंद्र यादव, पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, थाना अधिकारी करण सिंह, पुलिस थाना प्रभारी दीप सिंह डूडसी एवं चौकी प्रभारी अजय पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ग्राम पंचायत उमेदपुर के सरपंच सत्तर सिंह, जसवंत सिंह, दीप सिंह, कन्हैयालाल, बंसीलाल, जयंतीलाल, किशोर मीणा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
समूह ने चौकी परिसर और आसपास वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हरियाली से भरने का संकल्प लिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक यादव ने सभी ग्रामवासी एवं उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। मौके पर गांववालों में उत्साह का माहौल रहा।