तखतगढ़: इंग्लिश मीडियम स्कूल बना पशुओं का अड्डा! प्रशासन चुप!

प्रतिनिधि : सोहन सिंह रावणा
राजस्थान




तखतगढ़ नगर के नेहरू रोड पर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल…
एक समय में जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती थी, आज वह स्कूल बन चुका है बेसहारा पशुओं और जंगली सूअरों का ठिकाना।
टूटी दीवारें, स्कूल परिसर में घूमते मवेशी, खाली क्लासरूम
बीते दिनों की बारिश में स्कूल की कई दीवारें ढह गईं, जिनकी आज तक मरम्मत नहीं हुई।
अब इन टूटी दीवारों से होकर जंगली जानवर बेरोकटोक स्कूल में घुस आते हैं।
लंच टाइम में बच्चों को भोजन अधूरा छोड़कर भागना पड़ता है।
कई बार मवेशियों की लड़ाई में बच्चों की जान खतरे में आ जाती है।
प्रधानाचार्य और SMC सदस्यों ने शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचना दी…
लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्कूल की हालत बेहद खराब है जर्जर दीवारें, फर्नीचर का अभाव और बच्चों को ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।
अब सवाल ये है – क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से लें और
बच्चों को एक सुरक्षित व सम्मानजनक शैक्षिक वातावरण प्रदान करें।