तख़तगढ़ मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर प्रशासन मौन, आमजन में गहरा आक्रोश

0
Spread the love

प्रतिनिधि : सोहन सिंह रावणा

राजस्थान : तखतगढ

तख़तगढ़ नगर पालिका कार्यालय के बिल्कुल सामने वर्षों से क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क आज भी उपेक्षा की मार झेल रही है। स्थायी नाले के अभाव में बरसात के मौसम में सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे मिट्टी बहकर सड़क को खड्डों में तब्दील कर देती है।

जब-जब मीडिया द्वारा यह मुद्दा उठाया गया, नगर पालिका केवल औपचारिक लीपापोती कर खानापूर्ति करती रही। लगभग 20 दिन पूर्व जब गाड़ियों के आवागमन से सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई और राहगीर गिरकर घायल हुए, तब अस्थाई मरम्मत की गई। किंतु अब पुनः लगातार वर्षा से सड़क पर गहरे खड्डे उभर आए हैं।

इस मार्ग से नगर के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन उनकी लक्ज़री गाड़ियों की सस्पेंशन में यह खड्डे महसूस नहीं होते। यही नहीं, इसी मार्ग पर तीन प्रमुख विद्यालय स्थित हैं — जहां बच्चों की साइकिलें लड़खड़ाती हैं और स्कूली बसें हिचकोले खाकर निकलती हैं।

आमजन का कहना है कि वर्षों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। अब जनता की एकमात्र मांग है इस सड़क की स्थायी मरम्मत हो, ठोस ड्रेनेज व्यवस्था बने और इस मार्ग को पूर्णतः दुरुस्त किया जाए।

प्रशासन यदि अब भी नहीं जागा तो जनआक्रोश और विरोध की आवाज़ें तेज़ हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट