कुन्द्वेश्वर महादेव और शीतला माताजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

तखतगढ़ (पाली),

प्रतिनिधि – सोहन सिंह रावणा
राजस्थान तखतगढ़ कस्बे के प्राचीन कुन्द्वेश्वर महादेव मंदिर और शीतला माताजी मंदिर में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने 36 घंटे में सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी मदन भारती और उसका साथी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पाली के पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि यह वारदात 7 और 8 जुलाई की मध्यरात्रि को हुई थी। वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा और उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन में तखतगढ़ थानाधिकारी प्रवीण कुमार निपु के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई ।
गठित टीम में शामिल पुलिसकर्मी:
पदमाराम (मुंशी), उमरदीन खान, सांवलाराम, श्रवण कुमार, निकुसिंह, तेंगबहादुर, भजनलाल, रमेश कुमार, जेठाराम (सभी कानि. तखतगढ़ थाना)
सहायता टीम: शैलेन्द्र भाटी, अमरीश पुरी (डीसीआरबी, पाली)
खारसियावास निवासी रामसिंह ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोरों ने मंदिरों में घुसकर दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ली। अनुसंधान पदमाराम द्वारा शुरू किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और पूर्व चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी रखी गई। तकनीकी सहायता से आरोपियों को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया।
गिरफ्तार आरोपी मदन भारती, उम्र 52 वर्ष, निवासी खेड़ावास, थाना तखतगढ़ श्रवण कुमार, उम्र 39 वर्ष, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, फालना पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तखतगढ़ व आसपास के मंदिरों और सुनसान घरों में नकबजनी की अन्य वारदातें स्वीकार की हैं।
मदन भारती नशे की लत और आदतन अपराधी प्रवृत्ति के चलते वारदात करता है, वहीं श्रवण कुमार कर्ज के दबाव के चलते चोरी में शामिल हुआ।
पुलिस द्वारा माल बरामदगी के प्रयास जारी हैं। तखतगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत की भावना है।