तखतगढ़ नेशनल हाईवे 325 पर रोशनी का अभाव, मवेशियों की हो रही दर्दनाक मौतें

प्रतिनिधी – सोहनसिंह रावणा
राजस्थान : तखतगढ
गौ रक्षक फोर्स ने सुमेरपुर SDM को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान तखतगढ़। नेशनल हाईवे-325 के टोल प्लाजा से उमेदपुर तक की सड़क पर स्ट्रीट लाइटें चालू नहीं होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। खासकर रात के समय मवेशी वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और मवेशियों की जान जा रही है।
इस गंभीर समस्या को लेकर तखतगढ़ गौ रक्षक फोर्स सेवा समिति की टीम ने सुमेरपुर SDM को बलाना शिविर में ज्ञापन सौंपा। टीम ने बताया कि हाईवे पर अंधेरा रहने के कारण आए दिन मवेशी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे वाहन चालक भी घायल हो रहे हैं और पशुओं की मौतें हो रही हैं SDM सुमेरपुर ने टीम की पहल की सराहना करते हुए तुरंत टोल प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में डैनी राठौड़, नरेंद्र सिंह पँवार कमलेश गिरी, राहुल भाटी, बलाना से , रविंद्र सिंह राठौड़, अरविंद मालवीय और भीमा राम, देवासी उपस्थित रहे।