तखतगढ़ के खेड़ावास चंद्र बाला नगर में बंद मकान में हुई चोरी…

रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा
राजस्थान पाली :– राजस्थान पाली -तखतगढ़ खेड़ावास में स्थित भैर मल पुत्र भूरमल बॉम्बे रहते हैं सात आठ दिन पहले उनका लड़का घर आया था वह भी वापस चला गया था अड़ोस पड़ोस के मकान वालों ने देखा की ऊपर की लाइट जलती देख परिजनों को फोन किया तो मालूम पड़ा और ताले टूटे पाई तब उनके भाई गोपाल को फोन किया गोपाल ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर हेड कांस्टेबल पदमाराम मय जाब्ता लेकर पहुंचा और मौका मुहैयाना किया जिसमें अलमारी टूटी मिली जिसमें चांदी के आभूषण चांदी के सिक्के 50 इंची फ्लाइट टीवी नहीं मिले बाकी परिजन आने पर पता चलेगा भैर मल के भाई गोपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
