CIB क्राइम इंन्वेस्टीगेशन ब्यूरो का जनसेवा सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम संपन्न

0
Spread the love

प्रतिनिधी -दिनेश सुथार

पाली
राजस्थान के पाली जिला के तखतगढ़ मे CIB चेयरमेंन ए.एम.पांडे एवं राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट जॉन अध्यक्ष
विजय परमार एवं उपाध्यक्ष रणवीर गेमावत के नेतृत्व मे राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष (क्राइम विभाग), मुकेश गर्ग, के साधिन्य मे पाली जिला CIB अध्यक्ष दिलीप सोनी ,एवं पदाधिकारी हरिशंकर , दिनेश सुथार, रामलाल, श्रवन सिंह,
और भी CIB टीम की उपस्थित मे सोमवार 9 जुन 2025
समय दोपहर 3 बजे से शाम 5,30 बजे तक तखतगढ़ मे
उतकृष्ट् जनसेवा सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम किया गया जिसमे
समाज सेवी , और जन सेवा करने वालो को CIB जनसेवा सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया गया निर्भय एवं निस्वार्थ सेवा देने वाले तखतगढ़ पाली जिला राजस्थान के पत्रकार सोहन सिंह रावणा राजपूत और खिमाराम मेवाडा एवं तखतगढ़ के
डॉक्टर राजकीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के डॉक्टर सुरेश कुमार चौधरी जो की पीड़ितों के देव रूपी डॉक्टर है हमेशा हॉस्पिटल मे हाजिर और समय के बावजूद भी एक फोन पर विश्वास से पीड़ित के पास खड़े और इलाज करने वाले डॉक्टर को CIB पत्र द्वारा सम्मानित किया
जिसने उपरोक्त और भी प्रशाशनिक सेवा अधिकारी, जन सेवक और समाज सेवी को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट