कोलीवाड़ा में 350 करोड़ की लागत से बनेगा आयुर्वेदिक वैलनेस एवं योग सेंटर

0
Spread the love

प्रतिनिधि मदन कुमार

राजस्थान:पाली

पाली जिला सुमेपुर मे आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा मेडिट्यूरिज्म योजनान्तर्गत योग एवं वेलनेस सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु ग्राम कोलीवाड़ा तह०- सुमेरपुर जिला-पाली का चयन किया गया हैं। राज्य में 9 चयनित स्थल पर्यटन एवं धार्मिक महत्व के स्थानों पर
PPP आधार पर मेडिट्यूरिज्म केन्द्र के विकास हेतु जयपुर की लिमिटेड कंपनी द्वारा गांव कोलीवाड़ा पाली में पीपीपी आधार पर मेडिट्यूरिज्म सेन्टर के विकास हेतु स्थलाकृति सर्वेक्षण हेतु सर्वेक्षण दल द्वारा आज, दिनांक 21/05/2025 को सर्वे किया गया सर्वेदल में पीडी कौर कंपनी लिमिटेड के सिविल इंजीनियर चेतन शर्मा व दल, डॉ. बजरंग लाल शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग पाली. पतंजली युवा भारत राजस्थान प्रभारी श्री नरेन्द्र आस्था, आस्था वैदिक संस्थान के डायरेक्टर कमलेश माली, अर्जन सुथार उपसरपंच कोलीवाड़ा, जगदीश सुथार , शैतानसिंह बीरोलियां, डॉ राजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कोलीवाड़ा व लक्ष्मीचन्द कम्पाउन्डर कोलीवाडा ,योग शिक्षक मदन सुथार, मनोहर सिंह ,अक्षर परिहार आदि उपस्थित रहे ।
कोलीवाडा में फिल्म सिटी प्रस्तावित हैवपश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध के निकट फिल्म सिटी के लिए आवश्यक सभी प्रकार की लोकेशन उपलब्ध है। प्राकृतिक सौन्दर्य हरियाली, पहाड, मैदान व टीले उपल है। कोलीवाडा ग्राम में शिल्प सिटी है। निकर ही वाइल्ड लाइफ कंजर्वेश है। पास ही में कृषि मन्डी एवं कृषिमहाविद्यालय तथा व्यापारिक केन्द्र है। सुमेरपुर मेडिट्यूरिज्म योजना के सफल क्रियान्वन संचालन हेतु इस क्षेत्र की जनता एवं अप्रवासी राजस्थानियों के लिए अनुपम सौगात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट