नव वर्ष 2025 मे CIB द्वारा मूक प्राणियों को खिलाई गयी घास और हरी सब्जी

0
Spread the love

राजस्थान

रिपोर्टर- घेवरचंद

बाली उपखंड के लुनावा गांव में भंद्रकर गौशाला पर आज क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के टीम द्वारा हरा चारा व सब्जियां खिलाई गयी। नये साल के शुभ अवसर पर सीआईबी टीम द्वारा मुक प्राणियों के लिए यह व्यवस्था रखी गई।

सीबीआई के वेस्ट जोन अध्यक्ष श्री विजय परमार व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मनीषा राखेचा के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम हुआ ।गायो की सेवा के लिए गौ भक्त दिनेश भाटी बाली चम्पालाल करवना लालचन्द सुथार अशोक कुमार प्रकाश भाटी दिनेश कोसेलाव व सीआईबी टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट