पाली जिले की पहली हार्मोन्स मशीन का किया शुभारंभ…!

रिपोर्टर- मनीषा राखेचा
पाली ( राजस्थान) :- पाली में बांगड़ के पीछे स्थित मां डायग्नोस्टिक संस्था पर आज पाली जिले की पहली हार्मोन्स मशीन का उद्धघाटन किया। यह मशीन जो सैंपल या ब्लड टेस्ट पाली से बाहर जाते थे वह सब अब पाली में उपलब्ध होंगे और मात्र आधे घंटे के अंदर उनकी रिपोर्ट प्राप्त जाएगी। इस सुविधा के अंतर्गत T3, T4 TSH, LH, FSH, PROLACTIN, IGE, TTG, PSAZ VITAMIN B12, VITAMIN D3, AMH और इसके अलावा सभी प्रकार के हार्मोन टेस्ट अब पाली मे होंगे। अभी तक ये सभी हारमोंस टेस्ट जोधपुर, मुंबई या फिर गुड़गाव जाते थे लेकिन अब ये सभी सुविधा पाली में ही मिल जाएगी। इस नई सुविधा का शुभारंभ पूर्व ज्ञानचन्दजी पारख और पूर्व सभापति महेंद्र जी बोहरा, पूर्व उपमहापौर ललितजी प्रितमानी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश परिहार ने बताया कि ये सभी जांचे वाजिब दरों के अंदर यह पूरी सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश राठौड़, डॉक्टर जनखना पटेल, हुक्मीचंद पंवार, मनीष, अख्तर हुसैन, जुगल किशोर, संध्या,राहुलमनदीप ,जशोदा,हेमाराम, पूजा, अंजू, चेतना, भवानी, राजनंदिनी, विशाखा, आरती सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com