सूरत नगर निगम क्षेत्र में संपूर्ण शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुमानित रु. माननीय 45.20 करोड़ की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में कुल 19 प्राथमिक विद्यालयों का खतमुहूर्त समारोह संपन्न…

रिपोर्टर : विक्रम लहेशा
सूरत :
सूरत नगर निगम क्षेत्र में संपूर्ण शिक्षा विभाग के अंतर्गत अनुमानित रु. माननीय 45.20 करोड़ की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में कुल 19 प्राथमिक विद्यालयों का खतमुहूर्त समारोह संपन्न कराया जाएगा।



कैबिनेट मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में श्री सी.आर.पाटिल एवं माननीय. महापौर श्री दक्षेश किशोरभाई मवानी के आदेश पर 24/11/2024, रविवार को आयोजित किया गया।
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com