सुरत क्राईम ब्रँच ने 1 किलोग्रॅम एमडी ड्रग्स आरोपी तामीर शेख और साहिल दिवान को किया गिरफ्तार..

रिपोर्टर – विक्रम लाहेशा
सुरत :-सूरत शहर में कई बार मादक पदार्थ की मात्रा जब्त की गई है। यह प्रवृत्ति अभी भी जारी है। पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के मार्गदर्शन में सूरत क्राइम ब्रांच लगातार इस संबंध में काम कर रही है !


जिसके क्रम में आज हजीरा-सायन रोड पर दो लोगों को करीब एक किलोग्राम की मात्रा में एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है !
क्राइम ब्रांच की आगे की जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी तामीर अब्दुल कय्यूम शेख और साहिल अल्लाह गुलाम मोहम्मद दीवान दोनों युवक कोसंबा के रहने वाले हैं. इस युवक का नाम पहले भी कई छोटे-बड़े अपराधों में पुलिस की बुक में दर्ज हो चुका है !
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com