धर्मित रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज में धमाका, तीन मजदूर घायल, सुरक्षा मानकों की अनदेखी !

0
Spread the love

प्रतिनिधी-अरविंद पांडे

बोईसर :-

बोईसर तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर G-44 स्थित धर्मित रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी में हुए धमाके के कारण तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों के नाम बलराम वर्मा (50), राम प्रकाश वर्मा (19) और अंकित वर्मा (19) हैं। सभी घायलों को तुरंत योगी तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।मशीन के अंदर मजदूर मिक्सिंग के दौरान किसी चीज का मिश्रण कर रहे थे, तभी अचानक मशीन फट गई, जिससे मजदूर घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर की गाड़ियां पहुंची और फोम डालकर मशीनों को ठंडा किया गया। कंपनी में सुरक्षा मानकों की कमी साफ तौर पर देखने को मिली, क्योंकि कंपनी में आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडर तक नहीं थे और उन्हें बाहर से मंगवाया गया था।
मजदूरों ने बताया कि उन्हें 12 घंटे काम करने के बाद भी मात्र ₹13,500 की सैलरी दी जाती है और वह भी नकद में।

इसके अलावा कंपनी उनके पीएफ और ईएसआईसी जैसी बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान भी नहीं करती, जिससे उनके भविष्य की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशासन से इस घटना की गहन जांच और कंपनी पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिसेंट पोस्ट