रामलला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आवागमन ओर स्वागत…!
प्रतिनिधि – प्रतीक बजाज
सूरत : – सूरत गुजरात मे रामलीला में मुख्य अतिथि मेयर श्री,स्टैंडिंग समिति के चेयरमैन, एस एम सी कमिश्नर गायत्री जरीवाला, सूरत शहर के डिप्टी कमिश्नर श्री भागीरथ गढ़वी की धर्म पत्नी मनीषा जी, बृज मंडल के पदाधिकारी, AKAS के महामंत्री श्री महेश जैन, सेवा फाउंडेशन के संस्थापक श्री अशोक गोयल, एव क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सूरत जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह सिसोदिया, पूर्व मेयर सुषमा जी आदि कई अतिथि की उपस्थिति रही!

साथ में सेवा फाउंडेशन ने 47 वर्ष पूर्ण होने पर श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट का मोमेंटो और रामनवमी दुपट्टे से श्री अशोक गोयल , श्री ललित शर्मा, तन्मय अग्रवाल, और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजीव ओमर ने स्वागत किया !
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com