निंबाहेड़ा राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 के आयोजन के अंतर्गत मेला ग्राउंड पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक्टिव मोर्चा…!

प्रतिनिधी-गोपाल अग्रवाल
राजस्थान/ चित्तोड़गढ़
निम्बाहेड़ा ग्राउंड में चिन्हित किए गए विभिन्न पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना कर मेला कंट्रोल रूम में बनाए गए सीसीटीवी के पैनल रूम में स्क्रीन मॉनिटर पर पुलिस अधिकारियों और पुलिस स्टाफ द्वारा 24 घंटे निगाह रखी जाकर मेला ग्राउंड के विभिन्न मार्केट्स और मार्गो पर पुलिस चेक पॉइंट्स बनाकर रिजर्व पुलिस जवानों की तैनाती की गई है !
पूरे ग्राउंड में पब्लिक अनाउंसमेंट किया जाकर सीसीटीवी में देखकर प्वाइंट पर तैनात पुलिस मैन को माइक से निर्देशित किया जा रहा है !
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com