निंबाहेड़ा / राजस्थान में राष्ट्रीय दशहरा मेला का आयोजन।

प्रतिनिधि – गोपाल अग्रवाल
राजस्थान :- निम्बाहेड़ा/ चित्तौड़गढ़ मे आज दूसरे दिन आज मीरा रंगमंच पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली,पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल,कोतवाली पुलिस थाना सीआई रामसुमेर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई I


मंच पर पालिका ईओ एवं मेला अधिकारी अभिषेक शर्मा ने अतिथियों का साफा और उपरना पहनाकर स्वागत किया गया I

इस अवसर पर मंच के सामने वीआईपी दर्शन दीर्घा में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों ने आर्केस्ट्रा की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति को देखकर दाद दी गई I

बॉलीवुड एण्ड निनाद इवेन्ट्स, चित्तौड़गढ़ द्वारा आर्केस्ट्रा कार्यक्रम की प्रस्तुति के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ की दी बॉलीवुड एन्ड निनाद इवेंट्स द्वारा देशभक्ति और बॉलीवुड फ्यूजन गायक कलाकार एवं लाइव बैंड डांस ट्रूप के साथ भावपूर्ण सूफी गायक (सोनी एफएएम), विशेष देशभक्ति एक्ट. 6, हास्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई I
ताजी बातमी व जाहिरातीसाठी संपर्कः
मोबा.नं. 9920601001
info@surakshapolicetimes.com
diptibhogal@surakshapolicetimes.com