श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर में हॉल का भूमि पूजन हुआ

प्रतिनिधि : सोहनसिंह रावणा
राजस्थान : -तखतगढ़- श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर तखतगढ़ चौराया स्थित मंदिर परिसर में 30 फीट चौड़ा और 65 फीट लंबा 14 फुट ऊंचाई हाइट का एक बड़ा हॉल का भूमि पूजन कंवला मंठ के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री हरिपुरी जी महाराज एवं वावेश्वर मंठ के महंत श्री श्री 1008 श्री रूपपुरी जी महाराज के हाथों से और पंडित निर्मल शास्त्री के मंत्रों उच्चारणों से भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर श्री पंचमुखी हनुमान जी मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष गणपत सोमपुरा, व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, श्री ठाकुर जी मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, रामसिंह, दिनेश कुमावत, अमृत सुथार, मोहन मालवीय, पारससिंह, मोहनलाल कुमावत, जितेंद्र, चांदोरा देवाराम, कुमावत नवीन बिहारी, समस्त ग्रामवासी एवं महिला शक्ति मौजूद रहे।

